Indian Team Will lock their horn with England in Fifth Test match, will be played at Oval,starts from 7th of September. Indian Team has already lost their consecutive two tests series. First In south Africa and now in ENgland. However, Virat Kohli will eye to finish England tour with a Win. But, before that Let me tell you virat kohli is the biggest Flop test captain in 2018, losing 5 test out of 7 test match. #INDvsENG5thTest, #Viratkohli, #Teamindia
लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम साउथहैम्पटन मैच के बाद ही टेस्ट सीरीज हार गयी. दरअसल, चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 60 रनों की करारी शिकस्त दी थी. ये लगातार तीसरा मौका है जब इंग्लैंड की धरती पर भारत को हार मिली है. अब कोहली एंड कंपनी ओवल के मैदान पर लाज और नंबर वन टीम की साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. वैसे, लगातार टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान कोहली का नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड की फेहरिस्त में भी जुड़ गया है. इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन तीन टेस्ट कप्तानों के बारे में जिन्हें साल 2018 में मिली है सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में हार.